जय हिन्द न्यूज/जालंधर
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से चुनाव लडक़र केंद्रीय विधानसभा हलका जालंधर के विधायक बने रमन अरोड़ा के ब्लैकमेलिंग-करप्शन कांड की जांच में निवेशक की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार मंडी के आढ़ती महेश मखीजा की जेल से जान छूटने जा रही है। वकील मंदीप सिंह सचदेव के मुताबिक शनिवार को बेल बांड भरकर रिलीज आर्डर जारी करवाया जाएगा। शुक्रवार को सैशन कोर्ट ने उनकी रैगुलर जमानत अर्जी मंजूर करते हुए एक लाख के बेल बांड पर रिहा करने का आदेश जारी किया। जेल में बंद मखीजा की वकील Ms. MEHER SACHDEV ने बताया कि जमानत अर्जी पर बहस के दौरान कोर्ट के समक्ष क्लाइंट की न्यायिक हिरासत बढ़ाने को लेकर कुछ सवाल जांच एजैंसी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के वकील के समक्ष रखे गए जिनका कोर्ट के समक्ष कोई ठोस जबाव नहीं मिला। अत: कोर्ट ने महसूस किया होगा कि आरोपी मखीजा को अब और न्यायिक हिरासत में रखना न्यायोचित नहीं है।
याद करा दें कि मुख्य आरोपी विधायक रमन अरोड़ा के साथ मिलकर जालंधर में जया किशोरी की कथा करवाने वाले आरोपी आढ़ती महेश मखीजा को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने राऊंडअप करके लाखों रुपए बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान उसने कुछ और रकम पानी वाली टैंकी से बरामद करवाए थे और कबूल किया था कि वो मुख्य आरोपी रमन अरोड़ा की मनी का अन्य धंधों में निवेश करता था।